इटारसी। जल संसाधन विभाग स्पोट्र्स क्लब (Water Resources Department Sports Club) होशंगाबाद के फुटबॉल खिलाड़ी बीके श्रीवास्तव का सेवानिवृत होने पर साथी अधिकारी-कर्मचारियों और क्लब सदस्यों ने विदाई समारोह किया। उनको सेवानिवृत्ति का प्रमाण पत्र अनुविभागीय अधिकारी एनके सूर्यवंशी ने प्रदान किया। इस अवसर पर क्षेत्रीय अध्यक्ष मध्य प्रदेश सिंचाई जल संसाधन विभाग स्पोट्र्स क्लब होशंगाबाद बसारत खान ने क्लब की ओर से श्री श्रीवास्तव का सम्मान करते हुए तवा बांध का छायाचित्र भेंट किया। इस अवसर पर क्लब के संयुक्त सचिव आरके सोनारे, सुरक्षा अधिकारी डीए सिसोदिया, उपयंत्री जितेन्द्र सिसोदिया, बासु साहू, श्री जावलकर, परियोजना क्लब अध्यक्ष रफीक खान, सचिन पंजाब राव, झारखंड शूटिंग बॉल संयोजक मनोज बाघमारे, गोवर्धन सिंह राजपूत, कल्पेश सिंह, चंपालाल राजपूत , संजू पटेल आदि उपस्थित थे।