इटारसी। बारिश का दौर कुछ कमजोर हुआ है। तेज बारिश के स्थान पर रिमझिम बारिश होने और तवा बांध में पानी की आवक कम होने से बांध के दो गेट बंद कर दिये गये हैं। अब तीन गेट से ही पानी छोड़ा जा रहा है। जिले में भी वर्षा की गतिविधि में कमी आयी है।
तवाबांध के कैचमेंट एरिया में बीते चौबीस घंटे में 12 एमएम बारिश हुई, पचमढ़ी में भी 8.6 मिमी वर्षा हुई जबकि बैतूल में 39.9 वर्षा दर्ज की गई। बांध का जलस्तर आज सुबह 1163.40 दर्ज किया। बांध प्रबंधन ने तीन गेट 4 फीट तक खुले रखे हैं, जबकि दो गेट बंद कर दिये हैं। पावर हाउस को 38 सौ क्यूसेक पानी दिया जा रहा है। तीन गेट से 20505 क्यूसेक पानी तवा नदी में छोड़ा जा रहा है।
जिले में वर्षा
नर्मदापुरम में 1.1 मिमी, सिवनी मालवा 9 मिमी, इटारसी 4.2, माखननगर 4, सोहागपुर 5, पिपरिया 1 मिमी, बनखेड़ी 2 मिमी, पचमढ़ी 8.6 मिमी और डोलरिया 23.3 मिमी वर्षा दर्ज हुई है।
मप्र में वर्षा की स्थिति
रतलाम 48.0, बैतूल 39.8, गुना 37.8, रीवा 27.4, पचमढ़ी 8.6, नरसिंगपुर 8.0, धार 2.3, उज्जैन 2.0, इंदौर 2.0, मण्डला 1.7, छिंदवाड़ा 1.2, नर्मदापुरम 1.1,मलाजखंड 1.0 मिमी।