नर्मदापुरम। बंगाल की खाड़ी (Bay of Bengal) में उठे चक्रवाती तूफान () का असर जिले में भी देखने को मिल रहा है। तूफान के प्रभाव से जिले में बादलों की आवाजाही तेज हो गई हैं और हवा की रफ़्तार से लोगों को गर्मी से राहत मिली है। इस दौरान तापमान में हल्का बदलाव हुआ है। तेज तपन से अभी राहत बनी हुई है।
मौसम विशेषज्ञों (weather experts) के मुताबिक मौसम में बदलाव होने के बादलों के साथ हवाओं में नमी है, एवं कहीं-कहीं बूंदाबांदी की स्थिति बनी हुई है। एक ओर जहां सोमवार को अधिकतम तापमान में गिरावट आई है। वहीं सोमवार-मंगलवार की दरमियानी रात पारे ने 3.2 डिग्री सेल्सियस का गोता लगाया ओर 25.4 डिसे दर्ज हुआ। जो सामान्य से 1.6 डिसे कम रहा। इस दौरान सुबह हवा में नमी का प्रतिशत 56 रहा। वहीं हवा की रफ़्तार राहत देने थीं। हालांकि इस दौरान शहर में कई स्थानों पर बार बार बिजली गुल की समस्या बनी हुई है।