इटारसी । आगामी 24 घंटे में प्रदेश के अनेक संभागों और जिलों में वर्षा या गरज चमक के साथ बौछारें पड़ने की संभावना है। मौसम विभाग के अनुसार मध्य प्रदेश के शहडोल, रीवा, इंदौर, उज्जैन, भोपाल, होशंगाबाद संभाग के जिलों में तथा सिवनी, बालाघाट जिले में बारिश की संभावना है। इन्हीं जिलों में बिजली चमकने, बिजली गिरने और तेज हवा चलने की संभावना व्यक्त की गई है। पिछले 24 घंटे में इंदौर और उज्जैन संभाग के कुछ जिलों में वर्षा दर्ज की गई है