भोपाल, इंदौर, जबलपुर, इटारसी, शिवपुरी के भारोत्तोलक रहे प्रथम

भोपाल, इंदौर, जबलपुर, इटारसी, शिवपुरी के भारोत्तोलक रहे प्रथम

  • – मप्र राज्य स्तरीय मास्टर्स क्लासिक एवं इक्विट पॉवर लिफ्टिंग प्रतियोगिता संपन्न

इटारसी। मध्य प्रदेश पॉवर लिफ्टिंग एसोसिएशन (Madhya Pradesh Power Lifting Association) एवं जिला नर्मदापुरम इटारसी पॉवरलिफ्टिंग एसोसिएशन (District Narmadapuram Itarsi Powerlifting Association) के तत्वावधान में मध्य प्रदेश पॉवर लिफ्टिंग चैंपियनशिप में भोपाल (Bhopal), इंदौर (Indore), जबलपुर (Jabalpur), इटारसी (Itarsi), शिवपुरी (Shivpuri) के भारोत्तलकों ने विभिन्न वजन ग्रुप में प्रथम स्थान प्राप्त किया। दो दिवसीय प्रतियोगिता के समापन पर सभी को पुरस्कार वितरण जिला खेल अधिकारी सुश्री उमा पटेल ने किया। इस अवसर पर नर्मदापुरम जिला पॉवर लिफ्टिंग एसोसिएशन के अध्यक्ष मनोज बामने (Manoj Bamne), सचिव जगदीश जुनानिया (Jagdish Junania) सहित शहर के अनेक जिम संचालक और गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।

भारोत्तलन प्रतियोगिता में सागर (Sagar), ग्वालियर (Gwalior), बीना (Bina), भोपाल (Bhopal), जबलपुर (Jabalpur), इंदौर (Indore), बड़वानी (Barwani), उज्जैन (Ujjain), छिंदवाड़ा (Chhindwara), शिवपुरी (Shivpuri), शहडोल संभाग (Shahdol Division) से करीब 35 ऑफिशियल एवं रेफरी के मार्गदर्शन में, 150 पुरुष व 45 महिला खिलाडिय़ों ने अपना प्रदर्शन किया। शुभारंभ के अवसर पर संगठन के सचिव दिनेश पालीवाल (Dinesh Paliwal) एवं सभी जिलों से आए हुए ऑफिशल तथा पुरुष व महिला खिलाड़ी मौजूद रहे।

ये पुरुष प्रतियोगी रहे सफल

क्लासिक पॉवर लिफ्टिंग मास्टर-1 पुरुष में 66 किलोग्राम ग्रुप में दीपक कुमार मालवीय भोपाल ने 402 किलोग्राम वजन उठाकर प्रथम स्थान प्राप्त किया। 74 किलोग्राम वर्ग में 485 किलो वजन उठाकर भेरूलाल भोपाल प्रथम, 83 किलोग्राम वर्ग में 440 किलो वजन उठाकर अतुल सक्सेना भोपाल प्रथम, 93 किलोग्राम वर्ग में जितेंद्र असनानी भोपाल 535 उठाकर प्रथम, 105 किलोग्राम में अभिषेक बड़के इंदौर 545 किलो वजन उठाकर प्रथम, 120 किलोग्राम वर्ग में 360 किलो वजन उठाकर रवि दुबे भोपाल प्रथम, 120+किलोग्राम वर्ग में 470 किलोग्राम वजन उठाकर योगेंद्र हार्डिया इंदौर प्रथम, मास्टर 2 में 59 किलोग्राम वर्ग ग्रुप में प्रथम अजय कुमार चंदवानी, 66 किलोग्राम वर्ग ग्रुप में हेमंत रघुवंशी शिवपुरी प्रथम, 74 किलोग्राम वर्ग ग्रुप में राजेंद्र सिंह शाह शिवपुरी प्रथम, मनोज बोहित इटारसी द्वितीय, 83 किलोग्राम वर्ग एल्विस, 105 किलोग्राम वर्ग में शैलेंद्र एडमिन बीना, 93 किलोग्राम वर्ग में मनोज कुमार जैन जबलपुर, मास्टर 3 में 59 किलोग्राम वर्ग में भगवान दास कश्यप सागर, 66 किलोग्राम वर्ग में रमेश चंद नामदेव इंदौर, 93 किलोग्राम वर्ग में प्रेम नारायण पांडे इटारसी 105 किलोग्राम वर्ग में प्रशांत कुलकर्णी इंदौर, मास्टर 4 कैटेगरी में 66 किलोग्राम वर्ग में नवीन चंद्र कपूर जबलपुर 105 किलोग्राम वर्ग में अशोक दुबे इंदौर कॉरपोरेशन प्रथम रहे।

ये महिला प्रतियोगी रही सफल

महिला वर्ग क्लासिक पॉवरलिफ्टिंग में मास्टर 1 कैटेगरी में 47 किलो में शिखा अग्रवाल जबलपुर, 63 किलोग्राम वर्ग में सुनीता काग बड़वानी, 69 किलोग्राम वर्ग में सुषमा वर्मा इंदौर 76 किलोग्राम वर्ग में सपना खत्री इंदौर 84 किलोग्राम वर्ग में रेनू आसानी भोपाल मास्टर 2 में 57 किलो में पूजा मालवीय नर्मदा पुरम 63 किलोग्राम वर्ग में मीना शर्मा 69 किलोग्राम वर्ग में निर्मला बागनी 76 किलोग्राम वर्ग में सुनीता जबलपुर, 84 किलोग्राम वर्ग में शांतवना शर्मा इंदौर, मास्टर 3 में 60 किलोग्राम वर्ग में सुनीता मालवीय इंदौर 69 किलोग्राम वर्ग में मीरा राजदान इंदौर प्रथम रही।

Royal
CATEGORIES
Share This

AUTHORRohit

error: Content is protected !!