इटारसी। पर्यावरण संरक्षण के संकल्प के साथ संस्था में ग्रीन कैम्पस (Green Campus) बनाये रखने के लिए प्राचार्य आरके चोलकर (Principal RK Cholkar) के निर्देशन एवं विभागाध्यक्ष श्रीमती विद्यावति सूर्यवंशी (Mrs. Vidyawati Suryavanshi), विकास सिद्धू (Vikas Sidhu) के मार्गदर्शन में शासकीय पॉलिटेक्निक इटारसी (Government Polytechnic Itarsi) में संस्था कैंपस में पौधारोपण किया।
इस अवसर पर संस्था से व्याख्याता आकाश गर्ग (Akash Garg), हरिओम नरवरे (Hariom Narvare), निखिल विजयवार (Nikhil Vijaywar), शैलेंद्र सिंह राजपूत (Shailendra Singh Rajput), निलेश गौर (Nilesh Gaur), श्रीमती पल्लवी शर्मा (Mrs. Pallavi Sharma), सोनिया सराठे (Sonia Sarathe), हेमलता शुक्ला (Hemlata Shukla), नीलिमा रैकवार (Neelima Raikwar), नैनी पटेल (Naini Patel) ने कदम, बादाम, कटहल, आम, जामुन, चीकू, सप्तपर्णी आदि के छायादार फलदार पौधे लगाए।
संस्था से इस पुनीत कार्य में योगेश बरखने, आकाश केवट, रोहित कहार एवं रामनारायण द्वारा विशेष सहयोग प्रदान करते हुए पानी, प्राकृतिक खाद एवं साफ सफाई के कार्य का संकल्प लेते हुए संस्था परिसर को हरा भरा रखने का संकल्प भी लिया।