अंतरराष्ट्रीय एवं राष्ट्रीय मैडल प्राप्त खिलाडिय़ों का स्वागत

Post by: Rohit Nage

Welcome to international and national medal winning players

इटारसी। रेलवे स्टेशन पर तमिलनाडु में आयोजित प्रथम एशियन अंतरराष्ट्रीय ओपन मिनी गोल्फ चेम्पियनशिप एवं दसवी सब जूनियर एवं जूनियर मिनी गोल्फ राष्ट्रीय चेम्पियनशिप 2024-2025 में अंतरराष्ट्रीय एवं राष्ट्रीय मैडल प्राप्त खिलाडिय़ों का स्वागत किया डोल, नगाड़े, पुष्प मालार्पण, मिठाईयां बांटकर किया।

इस अवसर पर अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद सहित भाजपा के नेताओं ने सभी खिलाडिय़ों को मिठाईयां खिलाई। अंतरराष्ट्रीय एवं राष्ट्रीय मैडल प्राप्त खिलाडिय़ों में हर्षिता चौरे ने ब्रांच मैडल प्राप्त कर क्षेत्र को गौरवान्वित किया। राष्ट्रीय मैडल प्राप्त खिलाडिय़ों में सुरभि राजपूत ने जूनियर वर्ग सिंगल इवेंट व टीम इवेंट दोनों में सिल्वर मैडल प्राप्त किया। गजेंद्र सिंह राजपूत ने जूनियर वर्ग में सिंगल इंवेंट व टीम इवेंट में ब्रांज मैडल प्राप्त किया, वंशिका यादव ने जूनियर वर्ग टीम इवेंट एवं सिंगल इवेंट दोनों इवेंट में ब्रांज मैडल, दीपक चौधरी ने सब जूनियर में टीम इवेंट में सिल्वर एवं सिंगल इवेंट में ब्रांज मैडल, लेखांश बड़कुर ने जूनियर वर्ग में ब्रांज मैडल, देव चौधरी ने जूनियर वर्ग में टीम इवेंट में सिल्वर मैडल एवं सिंगल इवेंट में ब्रांज मैडल, अक्षत पटेल ने सब जूनियर मिनी गोल्फ में राष्ट्रीय चेम्पियनशिप में भाग लेकर अपने क्षेत्र का नाम रोशन किया।

इस दौरान साहू समाज प्रदेशाध्यक्ष अशोक साहू ने कहा कि हर्षिता ने हमारे क्षेत्र को गौरवान्वित किया है। हर्षिता सहित समस्त को टीम को बधाई दी। खिलाडिय़ों का स्वागत विधायक प्रतिनिधि दिनेश मेहतो, जनपद सदस्य गणेश पगारे, सुनील नागले, शंभू पटेल, अमित चौधरी, अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद नगर मंत्री कुणाल सराठे, आरती बस्तवार, मनोज चौरे, ब्रजेश चौधरी आदि ने किया।

error: Content is protected !!