- – शस्त्र पूजा और भजन संध्या से संपन्न हुआ महाराणा प्रताप जयंती समारोह
इटारसी। राजपूत समाज द्वारा क्षत्रिय कुलभूषण वीर महाराज महाराणा प्रताप का जयंती समारोह आयोजित किया गया। दो दिवसीय आयोजन के तहत आज शौर्य चल समारोह निकाला गया. चल समारोह का स्वागत जयस्तम चौक पर अनोखे अंदाज में किया गया। महाराणा प्रताप जयंती कार्यक्रम के दूसरे दिन आज गुरूवार को शस्त्र पूजा का आयोजन किया।
फ्रेन्ड्स स्कूल में शाम 5 बजे शस्त्र पूजा का आयोजन हुआ। इसके बाद शौर्य चल समारोह निकाला जो शहर के मुख्य मार्गों से होते हुए वापस स्कूल में संपन्न हुआ। इसके बाद शाम 7 बजे महाआरती एवं भजन संध्या का आयोजन हुआ। अनोखे अंदाज में स्वागत शौर्य चल समारोह जैसे ही जय स्तंभ पर पहुंचा, यहां खड़ी जेसीबी के ऊपर खड़े होकर फूलों की बरसात की गई।
चल समारोह का स्वागत विभिन्न समाज के लोगों ने भी किया। चल समारोह में बड़ी संख्या में क्षत्रिय समाज के लोग शामिल हुए। चल समारोह फ्रेन्ड्स स्कूल से प्रारंभ होकर जय स्तंभ चौक, सराफा बाजार, भारत टॉकीज, स्टेट बैंक के सामने से होते हुए वापस फ्रेन्ड्स स्कूल में संपन्न हुआ।