नपाध्यक्ष के पैतृक गांव में किया स्वागत, तुलादान भी किया

नपाध्यक्ष के पैतृक गांव में किया स्वागत, तुलादान भी किया

इटारसी। नगर पालिका अध्यक्ष पंकज चौरे (Municipality President Pankaj Choure) आज पैतृक ग्राम पथरोटा (Village Pathrota) परिवार के साथ पहुंचे। यहां गांव के लोगों ने उनका आत्मीय स्वागत किया। गांव के लोगों ने पंकज चौरे का फल और लड्डुओं से तुलादान किया। पूरे गांव में भ्रमण के पहले पंकज चौरे ने पैतृक घर पहुंचकर कुलदेवी का पूजन किया।
इस अवसर पर परिवार के सदस्य रामशंकर चौरे, रामकिशोर चौरे, रामनाथ चौरे, राम शरण चौरे, राहुल चौरे व ग्रामीण रमेश चौरे, जीवन पटेल, बहादुर चौरे भैया लाल, राजा चौरे, ध्रुवदास चौरे, दीपक चौरे, कौशल दुबे, जनपद सदस्य प्रभा सललाम, सरपंच डाली भलावी, उपसरपंच शुभम वर्मा सहित सैकङ़ों ग्रामीण मौजूद थे।

पथरोटा से दूसरे अध्यक्ष

उल्लेखनीय है कि ग्राम पथरोटा से इटारसी (Itarsi) को दो नगर पालिका अध्यक्ष मिले हैं। श्री चौरे से पहले अशोक साहू इटारसी नगर पालिका अध्यक्ष के पद पर काबिज हो चुके हैं। शहर से सटे इस गांव के अधिकांश ग्रामीण अब इटारसी में शिफ्ट (Shift) हो चुके हैं और विभिन्न कारोबार में लगे हुए हैं। पंकज चौरे भी इटारसी में तकनीकि शिक्षा संस्थान का संचालन कर रहे हैं। वे अधिवक्ता भी हैं और अब नगर पालिका अध्यक्ष का पदा सुशोभित कर रहे हैं।

CATEGORIES
Share This

AUTHORRohit

error: Content is protected !!