सुव्यवस्थित ढंग से किया जाए गेहूं और चने का उपार्जन

Post by: Rohit Nage

सभी निकाय एवं जनपद लाडली बहना योजना में आवेदन के निर्धारित लक्ष्य को समय पर पूर्ण करें
नर्मदापुरम।
कलेक्टर नर्मदापुरम नीरज कुमार सिंह ने बुधवार को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए मुख्यमंत्री लाडली बहना योजना सहित अन्य योजनाओं एवं कार्यक्रमों की विस्तार से समीक्षा की।

उन्होंने सभी जनपद सीईओ एवं सीएमओ को निर्देशित किया कि लाडली बहना योजना के तहत सभी वार्डों एवं ग्राम पंचायतों में महिलाओं के आवेदन भराएं जाएं। सभी पंचायतों एवं वार्डों में निर्धारित लक्ष्य के अनुरूप आवेदन भराएं, ताकि निर्धारित 30 अप्रैल की सीमा तक सभी पात्र महिलाओं के आवेदन लिए जा सके। शिविरों में आने वाली महिलाओं को कोई असुविधा ना हो इसका विशेष ध्यान रखें। बैठक, पेयजल आदि की उचित व्यवस्थाए की जाए।

कलेक्टर श्री सिंह ने कहा कि लाडली बहना योजना के तहत आवेदन लिए जाने के लिए आदर्श सेंटर भी बनाएं जाएं। उन्होंने सभी निर्धारित केंद्रों पर योजना की जानकारी के फ्लेक्स एवं बैनर लगाए जाने के भी निर्देश सभी जनपद सीईओ एवं सीएमओ को दिए।

कलेक्टर श्री सिंह ने रबी उपार्जन कार्य की समीक्षा कर पूर्व की तरह ही 31 मार्च तक की अवधि में भी उपार्जन कार्य सुनिश्चित कराने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि उपार्जन कार्य सुचारू रूप से संचालित किया जाए। केंद्रों पर किसानों की सुविधाओं का विशेष ध्यान रखें। बैठक में जिला पंचायत सीईओ एसएस रावत, अपर कलेक्टर मनोज कुमार ठाकुर सहित अन्य विभागों के जिला अधिकारी उपस्थित रहे।

Leave a Comment

error: Content is protected !!