यह गैरजिम्मेदाराना हरकत किसकी है?

यह गैरजिम्मेदाराना हरकत किसकी है?

इटारसी। शहर के कुछ लोग लगातार गैरजिम्मेदाराना हरकत करते रहते हैं। नियमों और लोगों के स्वास्थ्य (Health)से उनको कोई लेना-देना नहीं। केवल अपनी स्वार्थपूर्ति और खुद की सुविधा के अनुसार काम करना उनकी फितरत है। ऐसी ही एक गैरजिम्मेदाराना हरकत आज सुबह मालवीयगंज(Malviya Ganj) क्षेत्र में देखने को मिली।
दरअसल, श्रीबूढ़ी माता मंदिर (Shribudi Mata Temple)के पीछे बोरतलाई (Bortalai)रोड पर किसी व्यापारी ने बड़ी मात्रा में कोल्ड ड्रिंक (cold drink)की बोतलें खुले में फिकवा दी हैं। ये बोतलें एक्सपायरी डेट (Expiry date) की हो सकती हैं। इनसे लोक स्वास्थ्य को खतरा हो सकता था या फिर कोई बच्चे जो उस क्षेत्र में जाते या कोई मवेशी इनको पी ले तो बीमार पड़ सकता था। किसी की इन पर नजर पड़ी तो सोशल मीडिया (social media)पर उसने फोटो भेजी। जानकारी जब नगर पालिका (Municipality)के स्वास्थ्य विभाग (health Department)को मिली तो स्वच्छता निरीक्षक (Sanitary inspector) आरके तिवारी (RK Tiwari)ने बताया कि सूचना मिल गयी है, कर्मचारी को भेजा है। जेसीबी (Jcb)से उन बोतलों को गड्ढा खुदवाकर जमीन में दबा दिया जाएगा। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि हम यह पता कर रहे हैं कि यह किसने किया है। उसके खिलाफ नियम अनुसार कार्रवाई की जाएगी।

CATEGORIES
Share This

AUTHORRohit

error: Content is protected !!