इटारसी। ग्राम घोघरारैयत में प्रकाश मालोनिया के खेत में बने डेम में डूबकर एक आदिवासी महिला की मौत हो गयी है। घटना आज सुबह 7 बजे की बतायी जा रही है। पुलिस ने करीब सवा दस बजे प्रकरण पंजीबद्ध कर जांच शुरू की है।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार ग्राम घोघरारैयत में प्रकाश मालोनिया के खेत में बने डेम में डूबकर रामबाई पति सियाराम काकोड़िया 38 साल की मौत हो गयी। पुलिस को जयपाल पिता पदम काकोड़िया ने घटना की सूचना दी। सूचना पर केसला पुलिस ने प्रकरण पंजीबद्ध कर जांच में लिया है।