खेलो इंडिया यूथ गेम्स हॉकी में मध्यप्रदेश की महिला और पुरुष टीमें अपने-अपने मैच जीती

खेलो इंडिया यूथ गेम्स हॉकी में मध्यप्रदेश की महिला और पुरुष टीमें अपने-अपने मैच जीती

इटारसी। चेन्नई (Chennai) में चल रहे खेलो इंडिया यूथ गेम्स (Khelo India Youth Games) में मध्यप्रदेश (Madhya Pradesh) की महिला और पुरुष हॉकी (Hockey) टीमों ने पंजाब (Punjab) और मिजोरम (Mizoram) के खिलाफ अपने-अपने मैच जीत लिए हैं। पुरुष टीम ने पंजाब के खिलाफ खेलते हुए 3-2 से जीत दर्ज की।

पहला गोल जमीर खान (Zameer Khan) ने पेनाल्टी कॉर्नर के माध्यम से 40 वे मिनट में किया। दूसरा गोल आशिर आदिया (Ashir Adia) ने किया। निर्धारित समय में टीम ने 3 और पंजाब ने 2 गोल किये और मध्यप्रदेश ने मैच जीत लिया। कोच देवकीनंदन (Devkinandan) ने बताया कि पंजाब के खिलाफ मैच काफी टफ रहा है, लड़कों ने शानदार खेल दिखाया और जीत दर्ज की।

महिला हॉकी टीम ने मिजोरम के खिलाफ 4-2 से जीत दर्ज की है। महिला टीम के साथ कोच नेहा रावत (Neha Rawat) और मैनेजर सरोज राजपूत (Saroj Rajput) गई हैं, जबकि पुरुष टीम के साथ कोच देवकीनंदन और मैनेजर जी सुधीर (G Sudhir) चेन्नई गये हैं।

Royal
CATEGORIES
Share This

AUTHORRohit

error: Content is protected !!