इटारसी। शासकीय एमजीएम कॉलेज (Government MGM College) में रेड रिबन क्लब एवं राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई के संयुक्त तत्वावधान में एड्स जागरूकता पर कार्यशाला का आयोजन किया।
शुभारंभ महात्मा गांधी एवं स्वामी विवेकानंद के चित्र पर प्राचार्य डॉ पीके पगारे (Principal Dr PK Pagare), स्किन रोग विशेषज्ञ डॉक्टर डीएस चौहान (Dermatologist Dr DS Chauhan), हेमंत पुरी गोस्वामी प्रबंधक प्रज्ञा सोशल एनिमेशन एवं रेडविन प्रभारी डॉ मुकेश बडोले ने किया। स्वागत गीत सौरभ कोरी, सुषमा धुर्वे, सविता ने प्रस्तुत किया। विशेष अतिथियों का रेडविन लगाकर स्वागत किया। प्राचार्य डॉ पी के पगारे ने स्वयंसेवकों को जागरूकता के कार्य करने हेतु प्रेरित किया। डॉक्टर महेंद्र सिंह चौहान ने एड्स जागरूकता (AIDS Awareness) की संपूर्ण जानकारी विद्यार्थियों को को दी। उन्होंने विद्यार्थियों से कहा कि एचआईवी से संक्रमित व्यक्ति से बात अच्छी करें एवं चिकित्सक से सलाह लेने हेतु प्रेरित करें। हेमंत पुरी गोस्वामी ने कहा कि एचआईवी एड्स बीमारी ब्लड ब्लड सैंपल लेने व सुई के द्वारा संक्रमित गर्भवती मां से बच्चे में असुरक्षित यौन संबंध आदि से बीमारी फैलती है। डॉ मुकेश बडोले ने कहा कि इस वैश्विक महामारी के प्रति जागरूक रहना एवं कोविड-19 महामारी से सतर्क रहना, 2 गज की सामाजिक दूरी बनाए रखना, मास्क लगाने प्रेरित किया। कार्यक्रम में डॉ जिनेंद्र चौहान, डॉ. देवेन्द्र चौहान का विशेष योगदान रहा। आभार प्रदर्शन मुकेश बडोले ने किया। इस अवसर पर महाविद्यालय स्टाफ एवं बड़ी संख्या में स्वयंसेवक उपस्थित रहे।
Click to rate this post!
[Total: 0 Average: 0]

एड्स जागरूकता पर एमजीएम में कार्यशाला, सतर्कता बनाने जागरूक किया

For Feedback - info[@]narmadanchal.com