इटारसी। मध्यप्रदेश शिक्षक संघ (Madhya Pradesh Teachers Association) ने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (Chief Minister Shivraj Singh Chouhan)और वित्त मंत्री जगदीश देवड़ा (Finance Minister Jagdish Deora) को पत्र लिखकर धनतेरस (Dhanteras) तक वेतन भुगतान कराने की मांग की है।
मप्र शिक्षक संघ के प्रदेश महामंत्री क्षत्रवीर सिंह राठौर के हस्ताक्षर से मुख्यमंत्री को लिखे पत्र में बताया है कि धनतेरस और दीवाली (Diwali) पर्व क्रमश: 22 और 24 अक्टूबर को है, दोनों पर्वों के महत्व को देखते हुए शासकीय एवं अर्धशासकीय विभागों (Government and Semi-Government Departments) के अधिकारी-कर्मचारियों तथा शिक्षकों का मासिक वेतन इसी माह 22 अक्टूबर को भुगतान कराने प्रदेश के कोषालय (Treasury) को एवं कोषालय द्वारा समस्त आहरण अधिकारियों को निर्देशित किया जाए।
महंगाई भत्ता भी
मध्यप्रदेश शिक्षक संघ ने इस मांग के साथ ही प्रदेश के कर्मचारियों को केन्द्र के समान 4 प्रतिशत महंगाई भत्ता भी देने की मांग की है, ताकि प्रदेश के समस्त कर्मचारी अपने महालक्ष्मी पूजन (Mahalaxmi Poojan) के पर्व को अच्छे से मना सकें।