वसंत पंचमी को यादव समाज करायेगा नि:शुल्क सामूहिक विवाह

वसंत पंचमी को यादव समाज करायेगा नि:शुल्क सामूहिक विवाह

इटारसी। 14 फरवरी को वसंत पंचमी (Vasant Panchami) के पावन पर्व पर इस बार फिर श्रीकृष्ण यादव समाज कल्याण समिति (Shri Krishna Yadav Social Welfare Committee) द्वारा तहसील से राष्ट्रीय स्तर पर पहचान बना चुके सर्व यादव समाज के नि:शुल्क सामूहिक विवाह का भव्य आयोजन किया जाएगा। जिसको लेकर सर्व यादव समाज की बैठक श्री यादव भवन में हुई।

समिति के अध्यक्ष आरके यादव (RK Yadav) ने बताया कि दहेज प्रथा जैसी कुरीति को समाप्त करने एवं यादव समाज को आर्थिक और सामाजिक रूप से मजबूत करने के उद्देश्य से शहर सहित संपूर्ण जिले के सामर्थ्यवान यदुजनों की रुक्मणी मंगल के आयोजन में भागीदारी रहती है। जिसमें वर-वधु पक्ष से कोई भी राशि नहीं ली जाती है। इतना ही नहीं वैवाहिक कार्यक्रम के समस्त नेग समिति द्वारा दिए जाते हैं। श्रीकृष्ण विवाह महोत्सव के तहत आयोजित होने वाले सर्व यादव समाज के नि:शुल्क सामूहिक विवाह का यह बारहवा वर्ष है। जिसको भव्यता पूर्वक मनाने के लिए आज बैठक में जिम्मेदारियों सौंपी गई।

समिति अध्यक्ष श्री यादव ने बताया कि 14 फरवरी को सुबह दस बजे से बसंत उत्सव मनाया जाएगा। वहीं 13वें वर्ष में श्रीकृष्ण यदुवंशम स्मारिका का विमोचन प्रात: सवा दस बजे से किया जाएगा। इसके बाद 11 बजे बारात प्रस्थान की जाएगी। जिसके बाद सवा ग्यारह बजे से युवक युवती परिचय सम्मेलन होगा। दोपहर एक बजे से बारात आगमन के बाद पाणिग्रहण संस्कार संपन्न होगा।

इस अवसर पर समिति के अध्यक्ष आरके यादव, संरक्षक फूलचंद यादव, डॉ. वीके सीरिया, अशोक यादव, सामूहिक विवाह समिति के अध्यक्ष मुकेश यादव, धीरज यादव, विमल सीरिया, किशोर सीरिया, अभिजीत यादव, राजकुमार यादव, डॉ. मनोज यादव, श्रीराम यादव सहित महिला मंडल से पूर्व पार्षद श्रीमती सोना यादव, श्रीमती उमा यादव, श्रीमती शोभा यादव, श्रीमती कृष्णा यादव, श्रीमती धर्मिशा यादव सहित बड़ी संख्या में यदुजन उपस्थित रहे।

Royal
CATEGORIES
Share This

AUTHORRohit

error: Content is protected !!