नार्मदीय ब्राह्मण समाज मां नर्मदा का जयंती महोत्सव धूमधाम से मनायेगा

Post by: Rohit Nage

Updated on:

इटारसी। नार्मदीय ब्राह्मण समाज (Narmadiya Brahmin Samaj) मां नर्मदा (Maa Narmada) का जयंती महोत्सव धूमधाम से मनायेगा। समाज के सर्वसम्मति निर्णय के अनुसार मां नर्मदा जयंती महोत्सव नार्मदीय ब्राह्मण समाज 16 फरवरी शुक्रवार को धूमधाम से मनायेगा। यह आयोजन श्री दुर्गा नवग्रह मंदिर (Shri Durga Navagraha Temple) लकडग़ंज में होगा।

15% Off
Coupon

टैली अधिकृत सेंटर नोबल कंप्यूटर सर्विसेज इटारसी द्वारा नर्मदापुरम जिले के ग्रामीण छात्रों को विशेष छूट दी जा रही है. आज ही संपर्क करें.

More Less
Expires on: 30-11-2024

इस दौरान प्रात: 10 बजे मां नर्मदा की पूजा अर्चना, नर्मदा अष्टक एवं मां नर्मदा की आरती होगी। दोपहर 12 बजे विष्णु सहस्त्रनाम का सामूहिक पाठ होगा। दोपहर 1 बजे से 2 बजे तक सामाजिक विषय पर चर्चा होगी एवं भोजन प्रसादी सभी ग्रहण करेंगे।

दोपहर 3 बजे महिला मंडल द्वारा सुंदरकांड पाठ एवं उसके पश्चात महिलाओं का सामूहिक हल्दी कुमकुम का कार्यक्रम होगा। नार्मदीय ब्राह्मण समाज के प्रत्येक परिवार के सभी सदस्यों को इस आयोजन में आमंत्रित किया गया है।

0 Reviews

Write a Review

Leave a Comment

error: Content is protected !!