इटारसी। प्रधानमंत्री (Prime Minister) टी बी मुक्त अभियान के अंतर्गत भारत सरकार (Government of India) द्वारा इस रोग की रोकथाम हेतु निक्षय मित्र बनकर टीबी के मरीजों को पोषण आहार वितरित करके उन्हें सहयोग प्रदान किया जा रहा है। आज इटारसी (Itarsi) एसडीएम टी प्रतीक राव आईएएस (T Pratik Rao IAS) ने एक अच्छी पहल करते हुए निश्चय मित्र बनकर अपनी पत्नी आईएएस श्रीमती अनीशा श्रीवास्तव (IAS Smt. Anisha Srivastava) के साथ देवल मंदिर ( Deval Mandir) के पीछे पुरानी इटारसी (Old Itarsi) में टीबी के 02 मरीज हेमराज (Hemraj) और सुनील (Sunil) को खाद्य सामग्री की प्रदान की।
मरीजों को दी गई बास्केट में दाल 2 किलो, चावल 5 किलो, आटा 5 किलो, मीठा तेल 2 लीटर, मूंगफली दाने 2 किलो, शक्कर 1 किलो, गुड 2 किलो सामग्री प्रदान की। 6 माह तक उनके द्वारा राशन सामग्री प्रदान की जाएगी जिसकी अनुमानित कीमत लगभग 800-1000 रुपए की प्रतिमाह आती है।
इस अवसर पर डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी चिकित्सालय के अधीक्षक डॉ आर के चौधरी (Dr. RK Chaudhary), चन्द्र शेखर आरआई, एसटीएलएस चन्द्र प्रकाश शरद मलैया, नरेन्द्र यादव एसटीएस एवं वार्ड की आशा कार्यकर्ता उपस्थित रहे। निक्षय मित्र बनने के लिए चन्द्र प्रकाश शरद मलैया स् मोनं 9827727656 एवं नरेन्द्र यादव, मोनं 9827098807 से संपर्क किया जा सकता है।