ग्राम पंचायत भट्टी के खिलाफ यूथ कांग्रेस ने दिया मौन धरना

Post by: Poonam Soni

इटारसी। आज ग्राम पंचायत भट्टी (Gram Panchayat Bhatti) में यूथ कांग्रेस ने मौन धरना दिया। संगठन के विधानसभा महासचिव अखिलेश पांडे (Assembly General Secretary Akhilesh Pandey) एवं ग्रामीणों ने ग्राम के सरपंच और सचिव की लापरवाही एवं ग्राम में नाली की 3 महीने से सफाई ना होने, गरीबों को पात्रता पर्ची न मिलने के कारण मौन धरना दिया। महासचिव पांडे ने बताया हम विगत कुछ दिनों से लगातार सचिव से आग्रह कर रहे हैं, लेकिन वे सभी गाइडलाइनों की धज्जियां उड़ा रहे हैं। 3 महीने की राशन पात्रता पर्ची लेने में भी लोगों को दिक्कत का सामना करना पड़ रहा है। ग्रामीणों ने भी बताया ग्राम में लगातार दो-तीन महीनों से सफाई नहीं हो रही है, गांव में स्वच्छता का वातावरण नहीं है, इसे लेकर ग्रामीण एवं यूथ कांग्रेस दोनों ने पंचायत की निंदा की है। उच्च अधिकारियों से निवेदन किया है कार्यप्रणाली में सुधार लाया जाए अन्यथा यूथ कांग्रेस ग्राम पंचायत के खिलाफ उग्र आंदोलन करेंगे।
धरने में पंच मोले प्रसाद, रामकुमार, जीवन सिंह राजपूत, रोहित सराठे, सोनू महाला, अमित सिंह, अंकित वर्मा आदि ग्रामीण शामिल थे।

Leave a Comment

error: Content is protected !!