अच्छी बारिश की कामना कर बांटे मीठे चावल

इटारसी। अच्छी बारिश की कामना को लेकर नाला मोहल्ला में एक सिख किसान परिवार ने पीले चावल बांटकर इंद्रदेव से प्रार्थना की। परिवार की महिला सदस्य कुलवंत कौर शेरगिल ने कहा कि बारिश नहीं होने से किसान सहित आमजन भी परेशान हैं और इसलिए मीठे चावल बांटकर ईश्वर को प्रसन्न करने का प्रयास किया जा रहा है।
उल्लेखनीय है कि करीब तीन दिन अच्छी बारिश के बाद पिछले करीब पांच दिन से मौसम फिर दगा दे गया है। कहीं पिछले वर्ष की तरह ही इस वर्ष भी सूखा न पड़ जाये, यही सोचकर चिंतित किसान अब मीठे चावल बांटने के साथ ही इंद्रदेवता को मनाने के लिए विभिन्न जतन कर रहे हैं। आषाढ़ माह में आसमान पर काले बादलों का नजारा तो दिखाई दे रहा है लेकिन ये स्थायी नहीं हैं। वायुदेव अपने प्रभाव से इन्हें कहीं दूर ले जा रहे हैं और फिर सूर्य देव अपना प्रभाव दिखा रहे हैं। पिछले सोमवार से इटारसी और आसपास यही हालात बने हुए हैं। हवा, बादल और सूरज के इस खेल में नर्मदांचल बारिश विहीन हो रहा है और खेत फिर सूखने लगे हैं। किसान चिंतित है। विशेषकर जिनकी बोवनी हो चुकी है, अत: वह बोवनी खराब न हो इसके लिए बारिश होना भी जरूरी है। खेतों में लगे ट्यूबवेल भी जवाब दे चुके हैं। धान के गढ़े भरे जा सके इतना पानी भी नहीं मिल पा रहा है। इसलिए किसानों की निगाहें आसमान पर टिकी हैं कि कब पुन: बारिश प्रारंभ हो जाए। इसके लिए इंद्रदेवता को मनाने के लिए जतन किये जा रहे हैं। इसी प्रयास में सरदार भगत सिंह नगर में रहने वाले एक सिख किसान परिवार ने आज गुरुवार को मीठे चावल का प्रसाद वितरित किया। परिवार की महिला सदस्य कुलवंत कौर शेरगिल ने कहा कि बारिश नहीं होने से हम सब किसान परेशान हैं। इसलिए ईश्वर से आराधना के लिए रूठे इंद्रदेव को मनाने के लिए जो बन पड़ रहा है, वह कर रहे हैं।

CATEGORIES
Share This
error: Content is protected !!