चिल्लई-रूपापुर मार्ग की हालत बदतर, ग्रामीण परेशान

इटारसी। प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के अंतर्गत ग्राम चिल्लई से ग्राम रूपापुर तक बने पहुंच मार्ग की हालत खराब है और ठेकेदार द्वारा वर्ष में एक बार इसके रख रखाव के करार की अनदेखी के कारण इसकी हालत दिनों दिन बिगड़ती जा रही है।
करीब तीन वर्ष पूर्व 2016 में प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना अंतर्गत बनाये गये ग्राम चिल्लई से रूपापुर मार्ग में जगह-जगह गड्डे हो चुके हैं जबकि बारिश के पश्चात वर्ष में एक बार सड़क का सुधार कार्य करने का करार ठेकेदार के द्वारा किया गया था। ग्रामीणों नें बताया कि उक्त मार्ग पर अंधे मोड़ हंै। ठेकेदार द्वारा करार के अनुसार रोड के किनारे की झाडिय़ों की कटाई भी वर्ष में एक बार किया जाना था लेकिन निर्माण तिथि से अभी तक किसी भी प्रकार का कोई रखरखाव इस मार्ग पर नहीं किया गया। भारतीय किसान संघ के जिला मीडिया प्रभारी रजत दुबे ने बताया कि उक्त प्रधानमंत्री सड़क योजनांतर्गत चिल्लई-रूपापुर पहुंच मार्ग की ठेकेदार गोविंद राय ने 5 साल के रखरखाव की गारंटी दी थी लेकिन अभी तक किसी भी प्रकार का रखरखाव नहीं किया गया जिससे ग्रामीण जनों को अत्यधिक कठिनाईयों का सामना करना पड़ रहा है। इस रोड पर अंधे मोड़ हैं जिसके संकेत भी ठेकेदार ने नहीं लगाए हैं। ग्रामीण राधेश्याम यादव ने बताया कि विगत माह इटारसी से रूपापुर आ रहा था तब इस अंधे मोड़ पर जंगली जानवरों के झुंड से उसका दोपहिया वाहन टकरा गया जिससे उन्हें अत्यधिक चोट आई थी। घटना के पश्चात उनके चेहरे का आपरेशन हुआ। अभी तक इलाज होशंगाबाद के हास्पिटल में चल रहा है। ग्रामीण ललित दुबे ने बताया कि शीघ्र ही इसका रखरखाव एवं सड़क किनारे की झाडिय़ां काट कर समस्या का निराकरण किया जाए अन्यथा भारतीय किसान संघ के माध्यम से आंदोलन किया जाएगा जिसकी जिम्मेदारी सड़क ठेकेदार एवं प्रशासन की होगी। इधर ठेकेदार गोविंद राय का कहना है कि उनका ठेका खत्म हो गया है। यह काम अब भोपाल की एक कंपनी कर रही है। उसने बोर्ड से हमारा नाम नहीं बदला होगा। संभवत: बारिश के बाद वह रख रखाव करेगा।

CATEGORIES
Share This
error: Content is protected !!