बच्चों ने ली दायित्वों एवं जिम्मेदारियों की शपथ

इटारसी। वर्धमान पब्लिक स्कूल के सांस्कृतिक सभागार में विद्यार्थियों को दायित्व एवं जिम्मेदारियों के निर्वहन हेतु एक गरिमामय शपथ ग्रहण समारोह टीआई राघवेन्द्र सिंह चौहान के मुख्य आतिथ्य में हुआ। कार्यक्रम का शुभारंभ भारतीय संस्कृति की परंपराओं का निर्वहन करते हुए गणेश वंदना और आतिथ्य सत्कार से किया।
वर्धमान पब्लिक स्कूल के शपथ ग्रहण समारोह के प्रथम चरण में सीनियर स्कूल बॉय वेदांश रिछारिया, सीनियर गर्ल रोशिका शर्मा, प्रायमरी हेड बॉय ओजस अग्रवाल, प्रायमरी विंग हेड गर्ल सांझी जैन को पदस्थ करते हुए मुख्य अतिथि राघवेन्द्र सिंह चौहान, वर्धमान स्कूल के संचालक प्रशांत जैन ने सैशे पहनाकर जिम्मेदारी सौंपी। इसी प्रकार स्कूल मंत्री मंडल का गठन किया, जिसमें सांस्कृतिक मंत्री कुशाग्र जुमारिया, उप सांस्कृतिक मंत्री सात्विक दुबे, अनुशासन मंत्री यशराज राजपूत, उप अनुशासन मंत्री गौरव ठाकरे, वित्त एवं स्वास्थ्य विभाग ओम सिंह को सौंपा। उनके सहयोगी उप वित्त एवं स्वास्थ्य मंत्री विजीत साकल्ले मनोनीत हुए खेल मंत्रालय तेजस राज उप खेल मंत्री कुशाग्र चौहान ने ग्रहण किया।
विपक्षी दल की भूमिका हेतु नेता प्रतिपक्ष वगीशा सिसोदिया, उप नेता प्रतिपक्ष निश्चय पटैल के नाम तय हुए, सभी मनोनीत मंत्रियों को मुख्य अतिथि श्री चौहान ने सैशे पहनाया गया। वर्धमान ग्रुप ऑफ एज्यूकेशन के संचालक प्रशांत जैन ने ध्वज प्रदान किए। स्कूल की संचालक रचना जैन, प्राचार्य सुश्री वर्षा मिश्रा एवं सोनल सोखी ने सभी को बैच लगाकर जिम्मेदारियां सौंपी एवं शपथ दिलाई।
समारोह के दूसरे चरण में स्कूल हाउस कैप्टन का चयन किया गया। वर्धमान पब्लिक स्कूल चार हाउस ग्रुप में विभाजित है, प्रथम हाउस एमरॉल्ड के कैप्टन मोहित मोरवानी, सिद्धी जैन, जूनियर विंग मयंक चैधरी को सौंपा। दूसरा हाउस रूबी के कैप्टन अविनाश चौधरी, अनुष्का मालवीय एवं जूनियर विंग के कैप्टन साहिल मेघानी बनाए गए। तृतीय टोपाज हाउस के केप्टन के रूप में रूपल भार्वेश, अमन सिंह राठौर एवं जूनियर विंग में कनिका राज मालवीय को शपथ दिलाई गई। अंतिम हाउस सफायर के लिए बतौर कैप्टन तन्वी सिंह, अनन्या द्विवेदी जूनियर विंग से आदित्य राज को निर्वाचित किया। इसी प्रकार वर्धमान हॉस्टल जो विगत वर्ष से सफलता पूर्वक संचालित है, उनका प्रतिनिधित्व करने के लिए दिव्यांशु खडाग्रे को बॉयस हॉस्टल प्रतिनिधि व भूमि जैन को गल्र्स हॉस्टल प्रतिनिधि के रूप में मनोनीत किया गया।
मुख्य अतिथि राघवेन्द्र सिंह चौहान ने अपने उत्प्रेरक, उत्साहवर्धक उद्बोधन में सभी चयनित विद्यार्थियों को बधाई प्रेषित करते हुए कहा कि यह एक अच्छी परंपरा है। यह शपथ ग्रहण समारोह आपको जिम्मेदारियों और अपने दायित्व के प्रति सजग बनाता है। आपका कत्र्तव्य बनता है कि अपने-अपने विभाग को आप उच्चता प्रदान करें। मैं आपके उज्ज्वल भविष्य की कामना करता हूं।
समारोह के अध्यक्ष प्रशांत जैन ने कहा कि मैं अपेक्षा करता हूं कि आप यह दायित्व का निर्वाह पूर्ण समर्पण भाव से करते हुए आने वाले विद्यार्थियों के लिए उदाहरण बनेंगे। इस गरिमामय कार्यक्रम को सफल बनाने में सभी शिक्षक, शिक्षिकाओं मोहनी राजपूत, योगिता स्वर्णकार, मोना दुबे, अतुल महोविया, अमित द्विवेदी, जीवन राजपूत ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। संचालन श्रीमती जयंती राय और प्रेरणा खटवानी ने किया। स्कूल की उपप्राचार्य श्रीमती पुष्पा रघुवंशी ने आभार व्यक्त किया।

CATEGORIES
Share This
error: Content is protected !!