इटारसी। नगर के सभी पॉस्टर्स, फ़ादर प्राचीन रखवालों द्वारा सामूहिक आराधना हेतु चर्च खोलने के विषय में आपस में किए विचार विमर्श के बाद यह निर्णय लिया है कि फि़लहाल आगामी सूचना तक यथास्थिति बनाए रखी जाए। सभी पास्बानों द्वारा निवेदन किया है कलीसियाओं द्वारा चलाई जा रही ऑनलाइन आराधनाओं में अपने संपूर्ण परिवार के साथ अपने घरों से ही सम्मिलित होकर आशीष पाएं, अपने सहयोग, सहायता, प्रार्थना, निवेदन अपने-अपने पास्बान के निर्देशानुसार भेजते रहें। अधिकाधिक परमेश्वर की संगति में बढ़ते रहें। घर पर रहें सुरक्षित रहें। शासन के निर्देशों का पालन करते रहें।