इटारसी। माध्यमिक शिक्षा मंडल द्वारा आयोजित हायर सेकेंडरी सर्टिफिकेट परीक्षा के संशोधित कार्यक्रम अनुसार शुक्रवार को आज पहली पारी में जिले के 55 परीक्षा केंद्रों पर व्यवसायिक अर्थशास्त्र का पेपर आयोजित किया गया। कुल दर्ज 3098 में से 3002 परीक्षार्थी उपस्थित हुए और 87 परीक्षा देने नहीं आए। इनमें से जिले के बाहर गए परीक्षार्थियों की संख्या 9 हैं तथा जिले के बाहर से आए परीक्षार्थी की कुल दर्ज संख्या 49 हैं इसमें से 47 उपस्थित हुए तथा दो अनुपस्थित रहे। आज कोई नकल प्रकरण नहीं बना ।
दूसरी पाली में दोपहर 2 बजे से 5 बजे तक जिले के 17 परीक्षा केंद्रों पर पशुपालन एवं मुर्गी पालन विषय का प्रश्न पत्र दिया गया जिसमें कुल दर्ज 351 में से 342 परीक्षार्थी उपस्थित हुए तथा नौ अनुपस्थित रहे। जिले के बाहर गए परीक्षार्थियों की संख्या निरंक है जबकि जिले के बाहर से आए परीक्षार्थियों की कुल दर्ज संख्या 26 है और सभी उपस्थित रहे। द्वितीय पाली में दिव्यांग परीक्षार्थियों के लिए व्यवसायिक अर्थशास्त्र तथा पशुपालन एवं मुर्गी पालन विषय का प्रश्न पत्र था। लेकिन जिले में इन विषयों के लिए कोई भी परीक्षार्थी दर्ज नहीं रहा। डीईओ कार्यालय के अनुसार परीक्षा प्रारंभ होने से पूर्व सभी परीक्षा केंद्रों को सेनेटाइज कराया गया, परीक्षा केंद्र पर हैंड वॉश की सुविधा, हैंड सैनेटाइजर सुविधा उपलब्ध है। सभी परीक्षार्थियों की थर्मल स्कैनिंग की जा रही है। परीक्षार्थियों को मास्क लगाकर परीक्षा में शामिल किया जा रहा है। प्रथम उपचार पेटी एवं ग्लूकोज इलेक्ट्राल की भी व्यवस्था परीक्षा केंद्रों पर की जा रही है।