अरविंद हनोतिया स्मृति में वॉलीबॉल प्रतियोगिता का शुभारंभ

इटारसी। अरविंद हनोतिया स्मृति खेल प्रतियोगिता के अंतर्गत मंगलवार को छह टीमों के बीच क्रिकेट मैच हुए। प्रथम मैच डीजल शेड इटारसी और टीसी 11 के मध्य खेला गया। डीजल शेड इटारसी ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 8 ओवर में 110 रन बनाए। इसके जवाब में टीसी इलेवन की टीम मात्र 80 रनों पर आउट हो गई। टीसी इलेवन की तरफ से पप्पू मीणा ने 36, कपिल ने 23 रन बनाए और 30 रनों से मैच गंवा बैठे। दूसरा मैच डीजल शेड और टीआरएस के मध्य खेला गया। डीजल शेड की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 8 ओवर में 127 रनों का लक्ष्य रखा। टीआरएस की टीम मात्र 63 रन पर ऑल आउट हो गई। यह मैच डीजल शेड ने 64 रनों से जीतकर फाइनल में प्रवेश किया। तीसरा मैच सेमीफाइनल सीएंडडब्ल्यू इटारसी और कोच फैक्ट्री भोपाल के मध्य खेला जिसमें पहले बल्लेबाजी करत सीएंडडब्ल्यू की टीम ने 10 ओवर में 95 रन बनाए। नरेश चौहान ने 25 रन बनाए। सीआरडब्ल्यूएस भोपाल ने लक्ष्य का पीछा करते हुए 4 विकेट से मैच जीत लिया।
दोपहर 3 बजे इनडायरेक्ट वॉलीबॉल प्रतियोगिता का उद्घाटन अनुराग दत्त त्रिपाठी सीनियर डीएमई डीजल इटारसी, उमेश द्विवेदी एसडीओपी इटारसी, केके शुक्ला कार्यकारी अध्यक्ष एम्प्लाइज यूनियन, आरके राजोरिया, हरिशंकर साहू, मुबारक अली ने वॉलीबॉल के प्रथम मैच में दिल्ली और आमला की टीम से परिचय प्राप्त किया। अतिथियों ने अरविंद हनोतिया के चित्र पर फूल माला अर्पित किये। इनडायरेक्ट पद्धति से खेले जा रही प्रतियोगिता में 8 टीमें दिल्ली, होशंगाबाद, आमला, बैतूल, बनखेड़ी, मेहरागांव, लालवाड़ी, आरएमएस, इटारसी, सुखतवा, ऑर्डनेंस फैक्ट्री इटारसी की टीमें भाग ले रही हैं। वॉलीबॉल का फाइनल मैच बुधवार की शाम को और क्रिकेट का फाइनल मैच दोपहर 12 बजे सीआरडब्ल्यूएस भोपाल और डीजल शेड के मध्य होगा। इस प्रतियोगिता के लिए डब्ल्यूसीआरईयू रेलवे एंप्लाइज यूनियन की तीनों शाखाएं मुख्य शाखा इटारसी, टीआरएस शाखा इटारसी और इंजीनीयरिंग शाखा इटारसी की ओर से प्रतियोगिता को कराने के लिए 5000 की राशि प्रदान की जाएगी। फाइनल में मुख्य अतिथि सीनियर डीएमई डीजल अनुराग त्रिपाठी, सीनियर डीईई टीआरएस वांछित खरे, मध्य प्रदेश, शासन के प्रभारी मंत्री के प्रतिनिधि संजू मिहानी, आशुतोष शरण तिवारी सचिव वॉलीबॉल जिला होशंगाबाद और यूनियन के केके शुक्ला फॉरमैन आरएस तिवारी की उपस्थिति में खेला जाएगा। फाइनल मैच के कॉमेंटेटर राकेश पांडे, राजेश यादव, सुनील औरंगाबादकर, श्याम धु्रव उपस्थित रहेंगे। प्रतियोगिता के घनश्याम दुगाया, उमेश निगम, मनोज रैकवार, नितेश देवढे, नरेश पाठक, विनायक, संतोष शुक्ला ने समस्त खिलाडिय़ों से अपील की है कि दोनों फाइनल मैच में अधिक से अधिक संख्या में उपस्थित हों।

CATEGORIES
Share This
error: Content is protected !!