इटारसी। पुलिस ने रेलवे स्टेशन के सामने स्थिति तिराहे से ग्राम नजरपुर थाना पथरोटा निवासी एक युवक को गिरफ्तार कर उसके पास से अवैध देसी शराब जब्त की है।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार नजरपुर निवासी राकेश पिता रामदास उईके 24 वर्ष को रेलवे स्टेशन के सामने तिराहे से गिरफ्तार कर उसके पास से देसी शराब के 25 पाव जब्त किये। जब्त शराब की कीमत 1250 रुपए बतायी गई है।
आधा दर्जन से अधिक जुआरी गिरफ्तार
सिटी पुलिस ने पुरानी इटारसी स्थित कोमल टेंट हाउस के सामने से आधा दर्जन से अधिक युवकों को जुआ खेलते गिरफ्तार कर उनके पास से साढ़े पांच हजार रुपए से अधिक और ताश की गड्ढी जब्त की है।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार पुलिस ने उमेश, फूलचंद, किशोर, अशोक, अजय, सालक और आरिफ को जुआ खेलते गिरफ्तार कर 5,700 रुपए जब्त किये।