आदर्श चौरसिया महिला क्लब ने बांट कंबल और स्वेटर

Post by: Manju Thakur

इटारसी। जिले में नवगठित आदर्श चौरसिया महिला क्लब द्वारा गुरूवार को खग्रास सूर्यग्रहण के मोक्षकाल के उपरांत रामजानकी मंदिर एवं द्वारिकाधीश मंदिर में जरूरतमंदों को कंबल एवं ऊनी वस्त्र वितरित किए।
क्लब की अध्यक्ष डा. इंदु प्रदीप चौरसिया ने क्लब के सभी पदाधिकारियों एवं सदस्यों के साथ रामजानकी मंदिर एवं द्वारिकाधीश मंदिर पहुंचकर अपने ससुर स्व.राधेश्याम चौरसिया की 33वीं पुण्यतिथि पर दैनिक मजदूरी पर काम करने वाली महिलाओं को कंबल, शॉल एवं ऊनी वस्त्र वितरित किए। साथ ही गुड़ के लड्डू वितरित किए। इस दौरान क्लब की उपाध्यक्ष श्रीमती अनिता विष्णु चौरसिया, सचिव श्रीमती गीताजंली जितेन्द्र चौरसिया, सह सचिव श्रीमती संतोष भारद्वाज, कोषाध्यक्ष श्रीमती मंजुला चौरसिया, डारेक्टर्स श्रीमती आशा कमल भारद्वाज, श्रीमती रचना अतुल चौरसिया, श्रीमती चंदा दुर्गा चौरसिया, श्रीमती स्वेता चौरसिया, श्रीमती मीना रामकुमार चौरसिया उपस्थित थी। कंबल एवं गुड़, लड्डू दान के पूर्व सभी ने भगवान की पूजा अर्चना की।

error: Content is protected !!