आपदा मित्र : बाढ़ के दौरान बचाव के तरीके का प्रशिक्षण

Post by: Manju Thakur

होशंगाबाद। राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन प्राधिकरण भारत सरकार एवं राज्य आपदा प्रबंधक प्राधिकरण म.प्र. शासन के द्वारा राज्य में बाढ़ आपदा को दृष्टिगत रखकर समुदाय के स्वयं सेवकों को आपदा मित्र बनाने की कार्य योजना बनाई है। इसी योजना के तहत म.प्र. में एक मात्र होशंगाबाद जिले का चयन किया गया है। होशंगाबाद में 200 स्वयं सेवकों का चयन कर आपदा मित्र बनाया जा रहा है। तत्संबंध में आपदा मित्रों का प्रशिक्षण भी जारी है। जिला होमगार्ड द्वारा आपदा मित्रों को नर्मदा नदी के विभिन्न घाटों में प्रशिक्षण दिया गया। आपदा मित्रों को प्रशिक्षण के दौरान बताया गया कि बाढ़ के पश्चात उन्हें किस तरह की भूमिका निभानी हैं। किस तरह आम जनता को बाढ़ से बचाना हैं इसका अभ्यास घाट पर कराया गया।
जिला कमांडेड श्री आरकेएस चौहान ने बताया कि आपदा मित्रों को जल्द ही शासन की तरफ से बाढ़ से बचाव में काम आने वाले सभी उपकरण वह सामग्री दी जाएगी। उन्होंने बताया कि यह पहली बार हो रहा है कि आपदाओं के प्रशिक्षण मे स्वयं सेवकों को शासन द्वारा इस योजना में प्रत्येक स्वयं सेवक के मान से 5 हजार रूपए की राशि एवं उपकरण, सामग्री जिसमें लाईफ जैकिट, लाईफ बॉय, रस्सा, कीट बैग, एलईडी एवं टॉर्च दिए जाएंगे। श्री चौहान ने बताया कि प्रथम बैच में 25-25 जवानों को प्रशिक्षण देकर आपदा मित्र बनाया गया है।
द्वितीय बैच में भी 25-25 जवानों का प्रशिक्षण प्रारंभ किया जाएगा कुल 200 स्वयं सेवकों को प्रशिक्षण दिया जाएगा।

error: Content is protected !!