आपरेशन बाद नेत्र मरीजों की जांच हुई

Post by: Manju Thakur

इटारसी। इन्हरव्हील क्लब सीनियर द्वारा 26 अप्रैल को शासकीय श्यामा प्रसाद मुखर्जी अस्पताल में लगाए नेत्र रोग निदान एवं मोतियाबिन्द ऑपरेशन शिविर के अंतर्गत चयनित मरीजों को भोपाल से लौटने पर यहां अस्पताल में पुन: आंखों की जांच कर दवा डाली गई।
उल्लेखनीय है कि गत 26 अप्रैल को क्लब ने सरकारी अस्पताल में शिविर लगाया था जिसमें 170 मरीजों की जांच की और उनमें से करीब 60 मरीजों का चयन ऑपरेशन के लिए हुआ। 47 मरीजों को आज ऑपरेशन के बाद इटारसी लाकर यहां अस्पताल में जांच कर दवा डाली गई।
क्लब अध्यक्ष संध्या सोनी, संयोजक मिनोती बनर्जी ने डॉक्टरों डॉ एके शिवानी, डॉ एसई चौबे, डॉ अनूप द्विवेदी डॉ कमलेश, डॉ कमलेश धवडिय़ा डॉ रवि यादव, आरके श्रीवास्तव का आभार माना। क्लब अध्यक्ष संध्या सोनी के साथ क्लब की सभी सदस्य मिनोती बनर्जी, शोभा राजपूत, कावेरी देवी, गीता अग्रवाल, रेणु कोहली, मंजीत सोखी सुनीता चौरे, शीतल अरोरा, शोभा अग्रवाल, मीना मूरावाला आदि उपस्थित थी। कार्यक्रम में रोटरी क्लब के आगामी अध्यक्ष प्रशांत तिवारी, देवकीनंदन अग्रवाल भी उपस्थित थे।

error: Content is protected !!