इटारसी। लंबे समय से अपनी ही जमीन के अधिकार पत्र से वंचित परिवारों को राहत देने की पहल हम संस्था ने की है। हम परिवार द्वारा बुधवार दोपहर 3 बजे प्रभावित लोगों के साथ कलेक्टर को संबोधित ज्ञापन एसडीएम आरएस बघेल को सौंपा जाएगा। हम संस्था से मिली जानकारी के अनुसार इस मामले को लेकर सैकड़ों नागरिक तवा कॉलोनी गेट पर एकत्रित होंगे यहां से सभी एकत्र होकर तहसील कार्यालय जाकर एसडीएम को ज्ञापन सौंपकर नागरिकों की समस्या से अवगत कराया जाएगा। जनहित के मुद्दे को लेकर हम संस्था द्वारा यह पहल की जा रही है। हम संस्था ने शहर के सभी नागरिकों एवं प्रभावित परिवारों से ज्ञापन अवसर पर पहुंचने की अपील की है। गौरतलब है कि आबादी भूमि पर काबिज परिवारों को अधिकार पत्र प्रदान करने एवं नजूल भूमि पर प्रदत्त पट्टों के जल्द नवीनीकरण की समस्या लंबे समय से बनी हुई है।