इटारसी। आर्डनेंस फैक्ट्री (ordnance factory) परिसर में एक बार फिर तेंदुआ (Leopard)दिखा है। वाकया, दो से तीन दिन पुराना बताया जा रहा है। किसी कर्मचारी ने इसका वीडियो (Video) भी बनाया था जो सोशल मीडिया (social media) पर वायरल हो रहा है।
विश्वस्त सूत्र बताते हैं कि यह दो से तीन दिन पुरानी बात है, जब क्वालिटी कंट्रोल लैब (quality control lab) के पास एक तेंदुआ देखा गया है। हालांकि यह आर्डनेंस फैक्ट्री(ordnance factory) परिसर के लिए नयी बात नहीं है, ऐसी घटनाएं अक्सर होती रहती हैं। चूंकि यह क्षेत्र शांति रहता है, इसलिए इस तरह के जानवर यहां रहना पसंद करते हैं। बता दें कि इससे पूर्व यहां 2015 और 2916 में भी तेंदुआ सक्रिय था जिसे वन विभाग का अमला पकड़कर ले गया था। एक बार एक बाघ को भी सतपुड़ा टायगर रिजर्व (satpura tiger reserve) की टीम ने रेस्क्यू किया था।