इटारसी। लोकसभा चुनाव के तहत होशंगाबाद संसदीय क्षेत्र से सांसद राव उदय प्रताप सिंह को पुन: भारतीय जनता पार्टी से प्रत्याशी बनाए जाने पर उनके समर्थकों ने जयस्तंभ चौक पर आतिशबाजी कर मिठाई बांटी।
लोकसभा चुनाव का बिगुल बज चुका है। कांग्रेस और भाजपा ने होशंगाबाद-नरसिंहपुर संसदीय क्षेत्र के लिए अपने प्रत्याशी भी घोषित कर दिए हैं। भाजपा से वर्तमान सांसद राव उदय प्रताप सिंह का नाम घोषित होने पर उनके समर्थकों ने यहां जयस्तंभ चौक पर जमकर आतिशबाजी की और मिष्ठान वितरित किया। भाजपा प्रत्याशी का मुकाबला कांग्रेस से घोषित युवा प्रत्याशी शैलेन्द्र दीवान से होगा जिनके साथ तेंदूखेड़ा विधायक संजय शर्मा मजबूती से खड़े हैं। भाजपा प्रत्याशी राव उदय प्रताप सिंह भी तेंदूखेड़ा से ही आते हैं और पूर्व में कांग्रेस के टिकट पर जीत भी चुके हैं। इसके बाद 2014 में भाजपा ज्वाइन करके पुन: सांसद बने। इस बार विरोध के बावजूद पार्टी ने उन पर ही भरोसा जताया है। उनका नाम घोषित होने के साथ ही उनके समर्थकों ने जमकर खुशियां मनायी।