एक माह में ट्रैफिक पुलिस ने वसूले एक लाख

Post by: Manju Thakur

इटारसी। यातायात व्यवस्था को दुरुस्त करने नगर निरीक्षक भूपेन्द्र मौर्य के मार्गदर्शन में चलाए जा रहे अभियान में ट्रैफिक पुलिस ने विभिन्न वाहन चालकों से एक माह में एक लाख रुपए का समन शुल्क वसूल किया है।
यातायात प्रभारी उपनिरीक्षक नागेश वर्मा ने बताया कि पिछले एक माह से लगातार शहर की ट्रैफिक व्यवस्था को दुरुस्त करने और वैध तरीके से वाहन संचालन करने के लिए लोगों को प्रेरित करने का अभियान चलाया जा रहा है। आज भी पुलिस ने पुलिस थाने के सामने, रेलवे स्टेशन के सामने और जयस्तंभ चौक पर अभियान के तहत वाहनों की जांच की। इस दौरान 20 चालान काटकर 6 हजार 250 रुपए समन शुल्क वसूल किया। श्री वर्मा ने बताया कि यातायात अमला बिना हेलमेट के वाहन संचालन, दुपहिया वाहन पर तीन सवारी, बिना नंबर के वाहन चालकों पर कार्रवाई कर रही है। उन्होंने बताया कि पिछले एक माह में इस अभियान में लगभग एक लाख रुपए का समन शुल्क वसूलकर सरकारी खज़ाने में जमा किया है।

error: Content is protected !!