इटारसी। नेशनल हाईवे 69 पर एक बुजुर्ग की अज्ञात वाहन की टक्कर से मौत हो गई। घटना रिलायंस पेट्रोल पंप के पास की बतायी जा रही है। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार एनएच पर एक अज्ञात वाहन ने तेजी व लापरवाही से चलाते हुए मिर्जा बेग 59 को टक्कर मार दी जिससे उनकी मौत हो गयी। पुलिस ने अज्ञात वाहन चालक के खिलाफ प्रकरण पंजीबद्ध कर लिया है।
एक अन्य घटना में एक आटो चालक ने बस स्टैंड तिराहा पर एक युवक को टक्कर मारकर घायल कर दिया। पुलिस के अनुसार राहुल पिता प्रमोद गोटे 25 वर्ष, निवासी हाउसिंग बोर्ड कालोनी ने शिकायत दर्ज करायी है कि आटो क्रमांक एमपी 05, आर 0843 के चालक ने तेज व लापरवाही से वाहन चलाते हुए उसे टक्कर मार दी। पुलिस ने आटो चालक के खिलाफ प्रकरण पंजीबद्ध कर लिया है