एसडीएम ने पकड़े अवैध रेत से भरे डंपर

Post by: Manju Thakur

इटारसी। एसडीएम स्वयं और अपने राजस्व अमले से लगातार अवैध रेत उत्खनन करने वालों के खिलाफ कार्रवाई कर रहे हैं। आज फिर सुबह अवैध रेत उत्खनन कर ले जा रहे छह डंपरों को पकड़कर थाने में लाकर खड़ा किया है। इनमें से एक डंपर के पास वैध दस्तावेज मिलने की जानकारी है जबकि पांच के चालकों के पास संतोषजनक कागजात नहीं पाए गए हैं।
एसडीएम आरएस बघेल ने बताया कि सुबह धौंखेड़ा मार्ग पर भैरव मंदिर के सामने रेत भरकर आ रहे 6 डंपरों को राजस्व अमले के साथ पकड़ा है। इनमें से पांच के चालकों के पास रॉयल्टी नहीं थी, जबकि एक के पास वैध दस्तावेज थे, जिसे छोड़ा जा रहा है। इस कार्रवाई की जानकारी खनिज विभाग को दे दी है, खनिज अधिकारी ने आकर उनकी जांच आदि कर ली है। अब आगामी जांच खनिज विभाग ही करेगा।

error: Content is protected !!