इटारसी। रेलवे स्टेशन के सामने होटल प्रेसीडेंट के सामने बीती रात करीब 11 बजे पुरानी रंजिशवश एक युवक ने दूसरे युवक से मारपीट कर चाकू मारकर घायल कर दिया। पुलिस ने शिकायत पर आरोपी के खिलाफ प्रकरण पंजीबद्ध कर लिया है।
मिली जानकारी के अनुसार आरोपी जगत सिंह भदौरिया, निवासी बजरंगपुरा ने पुराने विवाद पर अर्पित उर्फ गोलू निवासी नेहरुगंज को उस वक्त चाकू मार दिया जब वह बाजार से सब्जी खरीदी करके अपने घर लौट रहा था।