इटारसी। केसला ब्लाक के ताकू प्रूफ रेंज से दागा गया तोप का गोला 14 जून को ग्राम साधपुरा के पास जिस खेत में गिरा था, उस जगह का निरीक्षण करने एसडीएम अभिषेक गेहलोत और नायब तहसीलदार एनपी शर्मा पहुंचे। हालांकि इस बम के गिरने से किसी प्रकार का नुकसान नहीं हुआ था, लेकिन बताया जाता है कि जिस खेत में बम गिरा था, वह ताकू प्रूफ रेंज की सीमा से लगभग डेढ़ किलोमीटर दूर था। गोला गिरने से ग्राम में दहशत का माहौल बन गया था।
उल्लेखनीय है कि बुधवार को को केसला ब्लाक के ग्राम साधपुरा के पास मांगीलाल यादव के खेत में ताकू प्रूफ रेंज से दागा गया बम गिरा था। बताया जाता है कि जहां गोला गिरा है, वह क्षेत्र पू्रफ रेंज से करीब डेढ़ किलोमीटर बाहर है। मामले में ग्राम कोटवार ने अपने आला अधिकारियों को सूचना दे दी थी। नायब तहसीलदार एनपी शर्मा ने बताया कि मौके का निरीक्षण एसडीएम अभिषेक गेहलोत ने किया है। इस दौरान वे स्वयं भी साथ थे। इसके अलावा कोटवार, ग्राम सरपंच और पटवारी भी थे। मौके पर पंचनामा बनाया है, बम को ठेकेदार के कर्मचारी ले गए हैं। उन्होंने कहा कि खेत खाली था, अत: घटना में किसी प्रकार का कोई नुकसान भी नहीं हुआ है।