इटारसी। प्रगतिशील वेलफेयर सोसायटी एवं नगर युवा मंडल द्वारा ब्लड कैंसर पीडि़त न्यूयार्ड निवासी अंश राजपूत के आर्थिक सहयोग हेतु एक दिवसीय कैम्प का आयोजन किया जा रहा है। कैम्प 17 जून को दोपहर 12 से शाम 5 बजे तक जयस्तंभ चौक पर किया जाएगा। संस्था के कार्यकर्ताओं द्वारा अंश राजपूत के लिए आम जनता से आर्थिक मदद की गुहार की जाएगी व सहयोग राशि एकत्र कर वरिष्ठ पत्रकार प्रमोद पगारे को सौंपी जाएगी। संस्था की अध्यक्ष सुनीता ठाकुर और कोषाध्यक्ष रीना तिवारी ने आमजन से अनुरोध किया है कि वे अंश के जीवन के लिए न सिर्फ मदद करें बल्कि प्रार्थना भी करें।