ऐतिहासिक होगा अभा नार्मदीय ब्राह्मण महासभा का अधिवेशन

Post by: Manju Thakur

इटारसी। अखिल भारतीय नार्मदीय ब्राह्मण महासभा का 17 वॉ महाअधिवेशन इटारसी के खेड़ा स्थित साईं कृष्णा परिसर में 25-26 मार्च 2017 को होगा। 2 दिनों के कार्यक्रम समाज द्वारा सामाजिक कुरीतियों को दूर करने, समाज को राष्ट्र की मुख्य धारा में जोडऩे, समाज की सांस्कृतिक धरोहर को सुरक्षित रखने, युवाओं को रोजगार एवं समाज का राजनैतिक पुनत्र्थाेन करने की दिशा में चर्चा करेंगे।
अधिवेशन के विषय में आज शाम यहां श्री नवगृह दुर्गा मंदिर में हुई पत्रकार वार्ता में आयोजन समिति अध्यक्ष प्रमोद पगारे, संयोजक जया पाराशर, इकाई इटारसी अध्यक्ष दिनेश बिल्लौर, सचिव सतीश पाराशर, कोषाध्यक्ष राजेन्द्र पाराशर, महिला मंडल अध्यक्ष मधुलिका डोंगरे, सचिव वंदना शर्मा, कोषाध्यक्ष दीपा खरे एवं युवा मंडल अध्यक्ष शुभम चंद्रे सहित समाज के संरक्षक कैलाश डोंगरे, आरके पारे, शंकरलाल पारे, सुरेन्द्र साकल्ले, अशोक पाराशर, बालकृष्ण जोशी, अरविंद शुक्ला, आनंद पारे, गौरव शुक्ला, शिवम् पगारे, मयंक पाराशर, लीला जोशी, श्रीमती अचला पारे आदि उपस्थित थे।
बताया गया है कि आयोजन के लिये निमंत्रण देने हेतु इटारसी इकाई ने दो टीमें बनाई हैं। 1 टीम का नेतृत्व आयोजन समिति के अध्यक्ष प्रमोद पगारे ने किया एवं दूसरी टीम का नेतृत्व संयोजक जया पाराशर ने किया। पिछले तीन माह में देश के प्रमुख करीब 118 शहरों में एवं 200 से अधिक ग्रामों में समूह में घर घर जाकर निमंत्रण दिये। यहां आने वाले प्रतिनिधियों के आवास हेतु इटारसी के रिसोर्ट, होटल, गार्डन, धर्मशालाएं आरक्षित की हैं। करीब 500 वाहन और 2000 से अधिक प्रतिनिधि आने की संभावना है, तथा समाज की कई प्रमुख हस्तियां भी सम्मेलन में आने की स्वीकृति दे चुकी हैं। आंध्रप्रदेश, कर्नाटक, महाराष्ट्र, गुजरात, राजस्थान, दिल्ली, एवं मध्यप्रदेश सहित अप्रवासी भारतीय के भी आने की संभावना है। समाज की गुरूगादियों के गुरूजन एवं शुक्ल (कर्मकांड कराने वाले बाह्मण) भी इटारसी आ रहे हैं। रेलवे स्टेशन पर 1 सहायता केन्द्र 24 मार्च शाम से शुरू हो जायेगा।
महाअधिवेशन में विधानसभा अध्यक्ष डॉ.सीतासरन शर्मा, राज्य के मंत्री, विभिन्न राजनैतिक दलों के नेता भी शामिल होंगे। समाज के वरिष्ठ नागरिकों एवं प्रतिभाओं का सम्मान, इटारसी इकाई द्वारा महासभा अध्यक्ष सुभाष महोदय का अभिनंदन एवं महासभा के पूर्वमहामंत्री पुरूषोत्तम जोशी, महेन्द्र शुक्ला, कोषाध्यक्ष सुदामा प्रसाद शर्मा, सचिव राजेन्द्र बड़ोले, प्रवक्ता अनिल शर्मा का सम्मान किया जाएगा। एंड टीवी के वाइस ऑफ इंडिया प्रोग्राम के नियम कानूनगो एवं कैलाश खरे को संगीत देने वाले आकश पटवारी, उद्योग के क्षेत्र में अरविंद पारे बड़ोदा एव अश्वनि उपाध्याय खलघाट का भी सम्मान होगा।

error: Content is protected !!