इटारसी। पुलिस ने बीती रात पुरानी इटारसी के कावड़ मोहल्ला से तीन लोगों को जुआ खेलते पकड़ा और करीब दो हजार रुपए जब्त किये हैं।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार मुखबिर की सूचना पर पुरानी इटारसी के कावड़ मोहल्ला निवासी गोलू साहू, हेमंत केवट, दीपक केवट को गिरफ्तार कर उनके पास से 1950 रुपए जब्त किये हैं। इसी तरह से पिपरिया के ग्राम सिवनी में भी पुलिस ने पांच जुआरी जगदीश साहू, राजेश पटेल, वीरेन्द्र किरार, बृजेश अहिरवार और मनसाराम अहिरवार को 990 रुपए के साथ गिरफ्तार किया है।