इटारसी। केसला थाना पुलिस ने ग्राम बारदारैयत से एक युवक को 9 मई की रात 10 बजे उसी के घर के पीछे से अवैध शराब लेकर पकड़ा है।
पुलिस के अनुसार ग्राम बारदारैयत निवासी परसराम उर्फ ठोके पिता नजर सिंह 42 साल को सात लीटर कच्ची शराब के साथ पकड़ा है। जब्त शराब की कीमत 7 सौ रुपए बतायी जा रही है।