किन्नरों ने निकाला भुजलियों का जुलूस, जमकर लगाए ठुमके

Post by: Manju Thakur

इटारसी। सावन के बाद हर वर्ष भुजलिया पर्व पर किन्नरों का जुलूस निकलता है। इसी परंपरा का निर्वाह करते हुए आज किन्नरों ने यहां गांधी निवास से भुजलियों का जुलूस निकाला। यह जुलूस गांधी निवासी से आठवी लाइन होकर सराफा, नीमवाड़ा, जयस्तंभ चौक, बड़े मंदिर होकर निकला। जुलूस में किन्नरों ने फिल्मी कलाकारों की वेशभूषा में जमकर डांस किया। किन्नरों का नृत्य देखने बड़ी संख्या में लोग एकत्र हुए थे। कुछ मनचले भी थे जो किन्नरों के संग डांस करने का मौका तलाशते रहे। भुजलिया जुलूस में किन्नरों ने अच्छी बारिश होने के साथ ही देश में अमन-चैन की दुआएं मांगी।

जुलूस ने पहले गांधी निवास में पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमती नीलम गांधी, प्रवीण गांधी, मुकेश गांधी सहित गांधी परिवार के सदस्यों ने विधि-विधान से भुजलिया पूजा में भाग लिया। शहर के विभिन्न मार्गों से होकर निकला जुलूस तालाब के पास स्थित शीतला माता मंदिर पर जाकर संपन्न हुआ। जुलूस में डीजे की धुन पर किन्नरों ने खूब नृत्य किया। सैंकड़ों की संख्या में युवक किन्नरों का नृत्य देखने उनके साथ चल रहे थे। जुलूस में होशंगाबाद, भोपाल सहित देश एवं प्रदेश के अनेक शहरों के किन्नर शामिल थे।

Gold 27818

Sai Krishna1

error: Content is protected !!