होशंगाबाद। रजक समाज होशंगाबाद के तत्वावधान में शुक्रवार को नगर पालिका के कोरोना योद्धाओं स्वच्छता दूत और राजस्व अमले की टीम का सम्मान फूलमाला और श्रीफल से सर्व रजक समाज जिलाध्यक्ष महेश बाथरे और नगर अध्यक्ष मनीष परदेशी ने नेतृत्व में किया गया। इस दौरान सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए सभी के हाथों को सेनेटाइजर से धुलाया गया। रजक समाज नगर अध्यक्ष मनीष परदेशी ने बताया कि इस कोरोना संक्रमण की लड़ाई में नगर पालिका के स्वच्छता दूत दिन रात योद्धा के रूप में हमारे लिए लड़ रहे है। यह कोरोना योद्धा अपनी जान की परवाह किए बिना पूरे शहर को सेनेटाइज कर हमारे शहर को स्वच्छ बना रहे है। इस दौरान नपा की स्वच्छता टीम के संजय लुटारे, सम्मी गोगले एवं अन्य स्वच्छता योद्धा और राजस्व टीम के आरआई पंकज बरगले का सम्मान किया गया। इस अवसर पर रजक समाज के कैलाश कन्नौजिया , दुर्गेश सोनिया उपस्थित थे।