पुलिस का सघन चैकिंग अभियान
इटारसी। होली पर्व को को ध्यान में रखते हुए नगर प्रशासन द्वारा शहर के मुख्य मार्गों की चौकसी बड़ा दी गयी है। प्रदेश में जारी हाई अलर्ट के चलते शहर के सभी आने जाने वाले वाहनों के अलावा संदिग्धों की चैकिंग के साथ ही उनसे पूछताछ भी की जा रही है।
नगर थाना प्रभारी भूपेंद्र मौर्य ने बताया कि हमारी कोशिश है कि इटारसी सुरक्षित रहे तथा यहाँ किसी भी प्रकार लापरवाही से कोई घटना-दुर्घटना न हो। इस बात को ध्यान में रखते हुए पुलिस लगातार शहर के सभी लाजों, होटलों, ढाबो के साथ ही सभी संदिग्ध आपराधिक क्षेत्रों की सघन जाँच की जा रही है। साथ ही शहर में आने जाने वाले सभी प्रमुख मार्गों पर भी पुलिस बल तैनात किया गया है जो सभी गतिविधियों पर अपनी नजर जमाये हुए है। ज्ञात हो कि दो दिन पूर्व ट्रेन में हुई विस्फोट की घटना के बाद प्रदेश सहित पूरे देश में दहशत का माहौल है, सुरक्षा एजेंसियों के साथ ही पुलिस बल भी सतर्क है और कोई भी घटना अप्रिय घटना न हो इसके लिए पूरी एहतियात बरती जा रही है। रेल्वे स्टेशन एवं बस स्टेण्ड पर भी संदिग्ध दिखने वाले यात्रियों से पूछताछ की जा रही है। शहर में आने जाने वाले सभी प्रमुख मार्गों पर भी पुलिस बल तैनात किया गया है जो सभी गतिविधियों पर अपनी नजर जमाये हुए है।