इटारसी। डोलरिया के पास स्थित ग्राम रतवाड़ा में एक ट्रक ने खड़ी जीप में टक्कर मारी दी जिससे जीप में सवार दो महिलाओं की मौत हो गई जबकि आधा दर्जन घायल हो गए। घायलों का उपचार होशंगाबाद नर्मदा अस्पताल में चल रहा है। बताया जाता है कि सभी एक शादी समारोह में शामिल होकर लौट रहे थे कि रतवाड़ा के पास यह हादसा हो गया। घटना रात लगभग साढ़े बारह बजे की बतायी जा रही है। घायलों में उर्मिला बाई, कमला बाई, गिरिजा बाई, कृपा, श्रद्धा और फिरोज शामिल हैं।