खेड़ा तालाब के तटबंध पर किया बोरी बंधान

Post by: Manju Thakur

इटारसी। नर्मदांचल जल अभियान ने सोमवार को खेड़ा स्थित तालाब में तटबंध पर बोरी बंधान कर उसे सुरक्षित किया। इस कार्य में खेड़ा के निवासी बच्चों, युवाओं और अन्य नागरिकों ने भी सहयोग किया।
इस तालाब के माध्यम से जल अभियान ने करीब 80 हजार स्क्वेयर फुट में वर्षाजल का जलसंग्रह किया है। उम्मीद की जा रही है कि आगामी गर्मी के सीजन में शहर में जलसंकट में काफी कमी आएगी। खेड़ा स्थित तालाब में आज भी वहां के बच्चे और युवाओं ने अभियान के सदस्यों के साथ बोरी बंधान कर तटबंध को महफूज़ करने का प्रयास किया है। करीब अस्सी हजार स्क्वेयर फुट में फैला यह तालाब पानी से समृद्ध हो गया है और यहां के निवासी बताते हैं कि तालाब में इतना पानी उन्होंने कई वर्षों बाद देखा है। इस वर्ष कुछ प्रकृति प्रेमियों ने एक ग्रुप बनाकर नर्मदांचल जल अभियान प्रारंभ शुरु किया। मकसद था, प्रकृति प्रदत्त जल को अपनी ही भूमि में सहेजना। सीमेंट-कांक्रीट की सड़कें, नालियों के कारण अपने हिस्से का पानी बहकर दूर चला जाता था। इस एकजुटता का सुखद परिणाम यह रहा है कि यह ग्रुप अब तक करीब दो लाख स्क्वेयर फुट में रैन वाटर हार्वेस्टिंग करके जल संग्रह कर चुका है।

error: Content is protected !!