खेतों में नरवाई में आग बड़े रकबे में फैली

Post by: Manju Thakur

इटारसी। आज ग्राम रैसलपुर के खेतों में लगी नरवाई की आग रामाकृष्णा वेयरहाउस के नज़दीक के खेत तक पहुंच गई थी। वेयरहाउस के स्टाफ़ ने ड्रमों से पानी डालकर लगभग तीन घंटे में आग पर क़ाबू पाया।
इन तीन घंटों में बार-बार फोन करने के बावजूद भी प्रशासन की तरफ़ से कोई भी फायर ब्रिगेड नहीं आयी। नपा फ़ायर कंट्रोल रूम के मुताबिक़ एक फ़ायर ब्रिगेड कॉल पर गई थी और दूसरी ब्रेक डाउन होने के कारण नहीं आ सकती थी।
याद रहे पिछले वर्ष रैसलपुर और पांजऱा कला गांवों में लगी नरवाई की आग से कई जानें गयी थी और लाखों की संपत्ति जल कर ख़ाक हो गयी थी। लेकिन प्रशासन ने उस से कोई सबक़ नहीं लिया। अभी तक किसी भी खेत मलिक के खिलाफ़ नरवाई जलाने को लेकर कोई भी एफआईआर नहीं हुई। अगर आगजनी की घटनाएं ऐसे ही चलती रहीं तो गत वर्ष की तरह इस वर्ष भी कोई बड़ा हादसा हो सकता है।

Leave a Comment

error: Content is protected !!