होशंगाबाद। मध्य प्रदेश शासन के विधि एवं विधायी, जनसंपर्क, विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी, विमानन, धार्मिक न्यास एवं धर्मस्व विभाग के मंत्री एवं होशंगाबाद जिले के प्रभारी मंत्री श्री पीसी शर्मा 26 जनवरी गणतंत्र दिवस के अवसर पर होशंगाबाद जिले में ध्वजारोहण करेंगे। यह निर्देश सामान्य प्रशासन विभाग मंत्रालय भोपाल द्वारा जारी किये गये हैं। प्रभारी मंत्री श्री शर्मा मुख्य समारोह स्थल पुलिस परेड ग्राउंड पर ध्वजा रोहण कर परेड की सलामी लेंगे तथा मुख्यमंत्री के संदेश का वाचन करेंगे।