इटारसी। आनंद उत्सव : होगा हॉकी मैच
नगर पालिका द्वारा मप्र शासन के निर्देश पर मनाए जा रहे आनंद उत्सव के अंतर्गत रविवार को शाम 4 बजे से गांधी मैदान में हॉकी मैच का आयोजन किया जाएगा।
नगर पालिका की ओर से हॉकी मैच आयोजन समिति के लिए नामित रविन्द्र जोशी ने बताया कि गांधी स्टेडियम के मैदान पर आनंद उत्सव के अंतर्गत नगर पालिका एकादश और डीएचए एकादश की टीमों के बीच मुकाबला होगा। मैच में वरिष्ठ हॉकी खिलाड़ी एससी लाल बतौर मुख्य अतिथि मौजूद रहेंगे। नगर पालिका परिषद के उपाध्यक्ष अरुण चौधरी, विधायक प्रतिनिधि कल्पेश अग्रवाल, सभापति राकेश जाधव सहित अन्य पार्षद और नपा के अधिकारी-कर्मचारी मौजूद रहेंगे।
श्रीकृष्ण यादव समाज की बैठक
श्रीकृष्ण यादव समाज कल्याण समिति द्वारा रविवार 20 जनवरी को शाम चार बजे स्थानीय यादव भवन में एक बैठक आयोजित की गई है। बैठक में समाज की मासिक आय-व्यय एवं आगामी 10 फरवरी को बसंत पंचमी पर्व पर भगवान श्रीकृष्ण विवाह महोत्सव रुक्मिणी मंगल निशुल्क सामूहिक विवाह कार्यक्रम एवं युवक युवती परिचय सम्मेलन, सामाजिक स्मारिका श्रीकृष्ण यदुवंशम का विमोचन एवं प्रतिभा सम्मान समारोह के आयोजन के संबंध में चर्चा की जाएगी। इसके साथ ही पूर्व में आयोजित बैठक की समीक्षा एवं विभिन्न विषयों को मूर्तरूप देने की पहल की जाएगी। उल्लेखनीय है कि पिछले 7 वर्षों से यादव समाज इटारसी विवाह संपन्न कर रहा है। इस विशाल एवं व्यापक आयोजन को लेकर बड़े पैमाने पर जोर शोर से तैयारियां की जा रही हैं। श्रीकृष्ण यादव समाज कल्याण समिति के जिलाध्यक्ष आरके यादव ने रविवार को होने वाली बैठक में समस्त यदुजनों से अधिक से अधिक संख्या में उपस्थित होने की अपील की है।
मिलन समारोह किया जाएगा
श्री गौड़ मालवीय ब्राह्मण समाज संगठन इटारसी के तत्वावधान में 20 जनवरी, रविवार को समाज का नव वर्ष मिलन समारोह का आयोजन पुरानी इटारसी स्थित सुदामा मैरिज हॉल में किया जाएगा। इस दौरान समाज में उत्कृष्ट कार्य करने वाले समाज सेवको सहित समाज की प्रतिभाओ का शाल श्रीफल एवं स्मृति चिन्ह से सम्मान किया जाएगा। कार्यक्रम में श्री गौड़ मालवीय ब्राह्मण समाज के समस्त पदाधिकारी एवं स्वजातीय बंधु अपनी भागीदारी निभाएंगे। नवयुवक संगठन के पदाधिकारियों ने नव वर्ष मिलन समारोह में अधिक अधिक संख्या में उपस्थित होने की अपील की।
वरिष्ठ नागरिक मंच की बैठक
वरिष्ठ नागरिक मंच की मासिक बैठक 20 जनवरी, रविवार को दोपहर बाद 3 बजे से गोठी धर्मशाला में होगी।
मंच के वरिष्ठ सदस्य एवं प्रवक्ता राजकुमार दुबे ने बताया कि बैठक में न्यूरो थेरेपी से दवा रहित इलाज की जानकारी न्यूरो थैरेपिस्ट डॉ राजेश मेघानी द्वारा दी जाएगी। इस अवसर पर मंच के सदस्यों का जन्मदिन भी मनाया जाएगा।