इटारसी। महादेव सुंदरम जन कल्याण शिक्षा समिति द्वारा संचालित मुस्कान डे केयर सेंटर मेहरागांव के बुजुर्गों को आनंद उत्सव में शामिल होने पर आज प्रमाण पत्र और मैडल प्रदान किए गए। आनंद उत्सव का आयोजन शासकीय स्कूल में किया गया था।
डे केयर सेंटर के बुजुर्गों ने आनंद उत्सव अंतर्गत सौ मीटर दौड़, कुर्सी दौड़ प्रतियोगिता में भाग लिया था। सरपंच जितेन्द्र पटेल ने आज बुजुर्गों को प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया। सेंटर के दिनेश नामदेव कुर्सी दौड़ में प्रथम, द्वितीय योगेश उपाध्याय एवं तृतीय नंदकिशोर मलैया रहे। सौ मीटर दौड़ में प्रथम जानकी प्रसाद चौरे, द्वितीय दिनेश नामदेव रहे। इस अवसर पर संस्था अध्यक्ष मनीष सिंह ठाकुर, संस्था प्रभारी नितिन वर्मा और सरपंच जितेन्द्र पटेल ने बुजुर्गों को बधाई दी।